अजय शर्मा
रांची। कोरोना वायरस ने झारखंड में अभी दस्तक नहीं दिया है। झारखंड के पड़ोसी राज्यों में इस वायरस से कई लोग पीड़ित हैं। इसके फैलाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी सुरक्षा कारणों से कई अहम फैसले लिये हैं। इसके पीड़ित को दवा से ज्यादा जरूरी बेहतर ख्याल रखने का है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसको लेकर चिंतित दिखे। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अपील की कि इस वायरस से मिलकर लड़ना चाहिए। मीडिया में वैसी खबर नहीं छपें, जिनसे पैनिक हो। समाज को जागरूक किया जाये। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है। कुछ जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। इसमें भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना मुख्य है। सीएम ने कहा कि सरकार तो अपना काम कर रही है। लोग भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि दो सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था इससे निपटने के लिए की गयी है। सीएम ने अफसरों को अलर्ट मोड में रखा है। नामकुम में राज्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री दो दिनों से इसको लेकर चिंतित थे। इस महामारी से कैसे निपटा जाये इसकी तैयारी के लिए उन्होंने खुद अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव डीके तिवारी, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी शामिल रहे। सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि लोगों को जागरूक करें।
Previous Articleराज्यसभा चुनाव में गुरुजी का सम्मान दांव पर
Next Article कोरोना से 1 दिन में ही पाक पस्त
Related Posts
Add A Comment