एजेंसी
लखनऊ। लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी का संकट है। इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत राज्य के 27.5 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। सीएम ने कई मनरेगा श्रमिकों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीधी बात की और उन्हें योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यह धनराशि उन मजदूरों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है? यह पलायन कर रहे मजदूरों को देखकर समझ सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार 80 लाख मनरेगा मजदूरों के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था करायेगी।
कहा- उज्जवला योजना में 3 माह तक मुफ्त सिलेंडर की व्यवस्था भी सरकार करा रही है। जन धन योजना में भी 500 रुपये तीन माह तक देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीएम ने कहा- मुझे प्रसन्नता है कि जब पूरी दुनिया कोरोना से डरी है, तब ग्राम विकास और एसबीआइ ने मिल कर रुपये का ट्रांसफर किया है। आज का यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। 2019-20 में 24 करोड़ 32 लाख मानव दिवस मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सृजन के लिए उपलब्ध कराये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version