आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य की हेमंत सरकार ने नायाब पहल की है। इसके तहत अब गरीबों के घर-घर तक गर्म और ताजा भोजन पहुंचेगा। इसकी शुरूआत सोमवार को चाईबासा जिला से की गयी। मिल्स आॅन व्हील्स की तर्ज पर शुरू की गयी योजना के तहत एक वाहन के जरिये गर्म भोजन एक-एक घर तक पहुंचाया जायेगा। साथ ही रास्ते में जहां भी जरूरत हो वहीं वाहन रोक कर भोजन का वितरण भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत एक अन्य वाहन भी साथ रहेगा, जिसमें सूखे भोजन और खाद्यान्न रहेंगे।
उधर लॉकडाउन को देखते हुए पूरे राज्य में दाल-भात योजना मुफ्त कर दी गयी है। उक्त जानकारी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी।
दरअसल हेमंत सरकार हर वह उपाय कर रही है, जिससे एक भी गरीब भूखा न रहे। इसी के तहत जहां एक ओर खाद्यान्न की व्यवस्था की जा रही है, वहीं भोजन के पैकेट भी सरकारी तंत्र और विभिन्न संस्थाओं के जरिए बंटवाये जा रहे हैं। राशन दुकानों को दो माह के लिए एकमुश्त खाद्यान्न उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही पुलिस थाना और अन्य माध्यमों से गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसी के तहत अब सरकार की पहल पर गर्म भोजन घर-घर तक की व्यवस्था की गयी है। चाईबासा डीसी अरवा राजकमल ने सोमवार को इस योजना की शुरूआत करते हुए पहला भोजन वाहन चाईबासा से चक्रधरपुर के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए सभी जिला उपायुक्तों को गरीबों और बाहर से आ रहे मजदूरों तथा दिहाड़ी कामगारों के भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत चाईबासा डीसी ने योजना की शुरूआत के बाद सीएम हेमंत सोरेन को रिट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके जिले में नयी योजना शुरू की गयी है, जिससे गरीबों को गर्म और ताजा भोजन दिया जा रहा है। यह सेवा रास्ते के गरीबों और मजदूरों के लिए लाभकारी तो है ही, जरूरतमंदों के घर तक भी पहुंच रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version