रांची. सदन की कार्यवाही के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोनावायरस की वजह से 17 मार्च से 14 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल, सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश दिया है।इसके अलावा स्वीमिंग पूल, म्यूजियम, जू, हॉस्टल भी बंद रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस के संदिग्ध बच्चों के लिए आइसोलेशन से अलग वार्ड बनाने का भी निर्देश दिया है।

सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कोरोनावायरस का मामला पूरी तरह से सदन में छाया रहा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- कोरोनावायरस एक महामारी का रूप ले चुका है। विभिन्न देशों से होते हुए हमारे देश में और विभिन्न राज्यों में फैल रहा है। चिंता जाहिर है और होना भी चाहिए सबको।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version