मुंबई : शेयर बाजार पर कोरोना सोमवार को भी कहर बनकर टूटा। दुनियाभर के देशों में वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2713.41 अंक (7.96%) लुढ़क गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 756.10 अंक (7.60%) लुढ़ककर 9,199.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। 12 मार्च को सेंसेक्स 2,919 अंक लुढ़क गया था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,103.24 का ऊपरी स्तर तथा 33,103.24 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9,602.20 का उच्च स्तर और 9,165.10 का निम्न स्तर छुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version