नई दिल्ली – 10वीं और 12वीं कक्षा की आईसीएसई 2020 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। “देशभर में फैले कोविड-19 को देखते हुए परिषद ने छात्रों और शिक्षण समुदाय के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी आईसीएसई और आईएससी 2020 परीक्षा, जो 19 मार्च से 31 मार्च की अवधि के बीच आयोजित होने वाली थी , उसे अब स्थगित करने का फैसला किया गया है।”
आईसीएसई 2020 की परीक्षाएं 30 मार्च को और आईएससी 2020 की परीक्षा 31 मार्च को खत्म होने वाली थी।
जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा की संशोधित तारीखों को समय से पहले अधिसूचना के माध्यम से बताया जायेगा।