रांची। कोरोना को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा निर्णय लिया है। करीब 5000 जवानों के प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। प्रशिक्षण के आइजी प्रिया दुबे के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक सभी प्रशिक्षण अगले आदेश तक बंद रहेंगे। अभी जेएपीटीसी पदमा, जंगल वार फेयर नेतरहाट और टीटीएस जमशेदपुर के सभी प्रशिक्षण बंद कर दिये गये हैं। यहां प्रशिक्षण पाने वालों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने वाहिनी, जिला इकाई में वापस लौट जायें।