रांची। राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान रविवार को जमशेदपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए टाटानगर जीआरपी में पदस्थापित एएसआइ भरत शुक्ला को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने भरत शुक्ला को बिष्टुपुर स्थित छप्पन भोग के पास से गिरफ्तार किया। बताते चलें कि झारखंड में एसीबी की टीम इस साल अब तक घूस लेते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
टाटानगर जीआरपी में एएसआइ के पद पर पदस्थापित भरत शुक्ला के द्वारा स्क्रैप व्यापारी श्रवण कुमार से स्क्रैप टाल चलाने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की गयी थी। नहीं देने पर भरत शुक्ला ने टाल को हटा देने की धमकी दी थी, जिसके बाद श्रवण ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी ने मामले की सत्याता की जांच की, जिसमें बात सच पायी गयी। इसी के बाद एसीबी की टीम ने एएसआइ को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया।
घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए एएसआइ
एएसआइ के द्वारा स्क्रैप व्यापारी से घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच के क्रम में घूस मांगे जाने की बात सही पायी। रविवार को एसीबी की टीम ने स्क्रैप व्यापारी श्रवण को 20 हजार रुपये दिये और एएसआइ भरत शुक्ला को देने के लिए कहा। पैसे मिलने के बाद श्रवण ने भरत को छप्पन भोग दुकान के पास बुलाया। इसके बाद जैसे ही श्रवण से भरत को 20 हजार रुपये दिये एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Previous Articleपश्चिमी दिल्ली में हिंसा की अफवाह
Next Article तीनों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए : नामधारी
Related Posts
Add A Comment