लखनऊ : लखनऊ में जिन चार मरीजों की आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें बॉलिवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं। कनिका कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी लेकिन तब ऐसे लक्षण सामने नहीं आए थे।
दूसरी ओर उन पर आरोप लग रहे हैं कि कनिका एयरपोर्ट पर झांसा देकर बाहर निकल गईं और कई लोगों को खतरे में डाल दिया। कहा जा रहा है कि लंदन से लौटने के बाद वह दो पार्टी में शामिल हुई थीं। कनिका कपूर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पिछले चार दिन से मुझमें फ्लू के लक्षण हैं, मैंने खुद का चेकअप कराया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से क्वरेंटीन में हैं और मेडिकल सलाह का पालन कर रहे हैं।’