New Delhi : कोरोना वायरस को अब महामारी घोषित कर दिया गया है। दुनियाभर में इससे 5000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसके 83 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है। केंद्र सरकार का बड़ा फैसला। कोरोना वायरस की वजह से जान गंवानेवाले शख्स के परिवार को 4 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देगी। इसमें मरीजों की देखरेख करनेवाले लोग भी शामिल हैं।