मुंबई : महामारी घोषित किए गए कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन पहले ही 29 मार्च से 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया है। इस टूर्नमेंट को कराने के लिए शनिवार को फ्रैंचाइजियों के मालिकों ने बीसीसीआई के अधिकारियों से मीटिंग की। मीटिंग में टूर्नमेंट को कराने के लिए प्लान-बी पर भी विचार किया गया।
हालांकि, प्लान-बी पर कोई सहमति नहीं बनी। प्लान-ए पर ही पूरा फोकस है। मतलब टूर्नमेंट पूरा 60 मैचों का कराया जाएगा। यहां पॉसिबल नहीं है तो बाहर, अभी नहीं तो बाद में, लेकिन होगा पूरा आयोजन। आईसीसी का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) यानी क्रिकेट का कैलेंडर देखा जाए तो जुलाई और सितंबर में आईपीएल कराया जा सकता है। एशिया कप टी-20 का आयोजन अरब अमीरात की मेजबानी में सितंबर में होना है। दूसरी ओर, इस दौरान इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।