नई दिल्ली : ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। देश के बाहर किसी भारतीय नागरिक के कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 166 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 141 भारतीय 25 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित हैं।