वीडियो में जहां एक तरफ आसिम और हिमांशी का रोमांस दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की नज़र आ रही है. 2 मिनट 52 सेकंड का ये वीडियो बेहद इंट्रेस्टिंग हैं .फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
गुरिंदर बावा द्वारा निर्देशित इस गाने को सुरों की मलिका नेहा कक्कड़ ने गाया है. इसका म्यूज़िक रजत नागपाल ने दिया है. ये गाना सोशल मीडिया पर ख़ूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो को कम वक़्त में काफी व्यूज़ मिल चुकें हैं. गाने में दोनों का अभिनय देखने लायक है.
बिगबॉस 13 के बाद आसिम रियाज़ का ये दूसरा म्यूज़िक वीडियो है. इससे पहले वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन के साथ सॉन्ग ‘मेरे अंगने में’ के रिक्रिएटेड वर्ज़न में नज़र आए थे.
बिगबॉस 13 के दौरान आसिम ने पंजाबी सिंगर और कंटेस्टेंट हिमांशी ख़ुराना को प्रोपोज़ किया था. दोनों की इस लव केमिस्ट्री ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शो के ख़त्म होने के बाद भी दोनों एक साथ नज़र आते हैं.