रांची। विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना हाथ सैनिटाइज कराया। विधानसभा डिस्पेंसरी की टीम ने मुख्यमंत्री का हाथ धुलवाया और मास्क दिया। टीम का नेतृत्व प्रभारी एपी सिंह कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने तथा सार्वजनिक आयोजनों से फिलहाल दूरी बनाने का अनुरोध भी किया। इससे पूर्व विधानसभा डिस्पेंसरी की टीम ने सभी विधायकों का हाथ सैनीटाइज किया। मौके पर डिस्पेंसरी टीम के फार्मासिस्ट विनय कुमार, सदर अस्पताल की एएनएम किरण कुमारी, जया राय, नीलिमा मेहता तथा अन्य मौजूद थे।
बाद में हेमंत सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों और जिम्मेदार अधिकारियों को कोरोना वायरस से संबंधित जारी निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से बचें। अफवाहों पर ध्यान न देकर सही जानकारी साझा करें। हम सामाजिक सहयोग के माध्यम से इस संक्रमण की रोकथाम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं। हमें सदैव सजग और सचेत रहना है।
Previous Articleजब एमवी राव को रांची में वाहन तक नहीं दिया था अफसरों ने
Next Article विधानसभा की समिति करेगी जांच
Related Posts
Add A Comment