रांची. झारखंड विधानसभा में सोमवार काे बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ ही श्वेत पत्र जारी किया। तृतीय अनुपूरक बजट पास होने के बाद सदन की कार्यवाही 3 मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायक वेल में आ गए। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंच गए। इसी बीच हंगामा काफी बढ़ने पर सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इससे पूर्व सत्र शुरू होते ही सदन की कार्यवाही हंगामे की वजह से 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
सुबह कार्यवाही शुरू होने के पूर्व बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग पर भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायकों की मांग है कि बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया जाए। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब कैप्टन ही नहीं रहेगा हमारा तो सदन कैसे चलेगा।