सरायकेला. राजनगर थाना क्षेत्र स्थित लखीपोस गांव में रविवार की रात एक युवक ने अपने पिता की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। उसने पिता से मेला घूमने जाने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन पिता ने मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान बहादुर हंसदा (52) के रूप में की गई। आरोपी छोटाय हंसदा (21) पिता की हत्या के बाद घर में ही था।

आरोपी ने पहले अपनी मां से पैसे मांगे थे। जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वो उससे झगड़ने लगा। इसी बीच बहादुर हंसदा घर आ गया। मां-बेटे के झगड़े को देख बहादुर ने छोटाय को डांटा। इसके बाद बेटा, पिता से ही लड़ने लगा। अपनी मां को कमरे में बंद कर पिता की पिटाई शुरू कर दी। बहादुर किसी तरह घर से भागा तो छोटाय ने खदेड़ कर उसके सिर पर डंडे से तीन-चार पर वार कर दिया और वापस घर चला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बहादुर हंसदा को तुरंत सीएचसी, राजनगर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version