रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किये गये सातवीं, आठवीं और नौवीं सिविल सेवा परीक्षा विज्ञापन को हेमंत सरकार के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है। बता दें कि छठी जेपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। जल्द ही तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद एक बार फिर सातवीं, आठवीं और नौवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इस परीक्षा के आयोजन को लेकर भेजी गयी अनुशंसा वापस मांग ली है।
आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण रद्द हुई परीक्षा
बता दें कि राज्य सरकार ने आयोग की तरफ से जारी सूचना में इसकी प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। कार्मिक विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने जेपीएससी को पत्र भेजकर 7वीं, 8वीं और 9वीं के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की सूचना रद्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इससे संबंधित सभी पदों के लिए नियुक्ति को लेकर भेजी गयी अनुशंसा वापस करने को भी कहा है। उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा आरक्षण को लेकर विवाद और अभ्यर्थियों की तरफ से की गयी शिकायतों के आलोक में यह निर्णय लिया है। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन होने का उल्लेख करते हुए कई याचिका हाइकोर्ट में दाखिल होने का हवाला भी दिया है।
26 फरवरी को जारी हुआ था विज्ञापन
जेपीएससी की ओर से 26 फरवरी को ही सातवीं, आठवीं नौवीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होने वाली थी, जो 30 मार्च तक चलती। हालांकि अब इस विज्ञापन को भी रद्द कर दिया गया है, जल्द ही तमाम विसंगतियां दूर करते हुए नए विज्ञापन इसके लिए निकाला जायेगा।
जल्द दूर होंगी विसंगतियां : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव डीके तिवारी ने परीक्षा रद्द होने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लिये गय निर्णय के तहत ही यह फैसला लिया गया है। पूर्व की परीक्षाओं में जिन वजह से विवाद हुआ था, उन्हें दूर करने की वजह से सातवीं से 9वीं सिविल सेवा परीक्षा भी विवादित हो सकती है, इसीलिए यह विज्ञापन रद्द किया गया है।
हेमंत सरकार ने रद्द की सातवीं, आठवीं और नौवीं जेपीएससी परीक्षा
Previous Articleजहां हिंसा भड़की, 7 मार्च तक स्कूल बंद
Next Article भाजपा-आजसू के तार जोड़ेगा राज्यसभा चुनाव!
Related Posts
Add A Comment