गढ़वा. शहर के सोनपुरवा मोड़ पर शनिवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सोनपुरवा मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय राजेश महतो के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब राजेश घर की ओर लौट रहे थे।
मृतक के परिजन ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह राजेश सुबह चाय पीने मोहल्ले के मनोज गौड़ के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। सोनपुरवा मोड़ से चाय पीकर वापस घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। उधर, गोली लगने के बाद राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।