रांची/जमशेदपुर/धनबाद. राज्य में कोरोनावायरस के 93 संदिग्धों की अबतक जांच की जा चुकी है। इनमें से 85 की रिपोर्ट आ चुकी है, जो निगेटिव है। आठ संदिग्धों की रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी। रिम्स में मंगलवार से ही कोरोनावायरस के सैंपल की जांच शुरू हुई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में आरटीपीसीआर मशीन लगाई गई है। विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार के मुताबिक, आरटीपीसीआर मशीन एक बार में 40 सैंपल की जांच कर सकती है। सवा पांच घंटे में रिपोर्ट देगी। इससे पहले कुरियर से जमशेदपुर सैंपल भेजने में परेशानी होती थी और रिपोर्ट आने में भी लंबा समय लगता था। अब जिस दिन कोई आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होगा उसी दिन शाम तक रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा।