New Delhi : भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। भारत में अब तक इस घातक वायरस से जुड़े 562 मामले सामने आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए पीएम मोदी ने कल रात से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है और इसके बाद पूरा देश लॉकडाउन है। जगह-जगह नाकाबंदी है और जरूरी सामान की गाड़ियों के अलावा लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं है। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार तीन महीने का राशन अडवांस में देगी। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिलेगा। किसी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाेगी.। जावड़ेकर ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जााएगी।
Previous ArticleCOVID-19: ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले रहें अलर्ट
Next Article झारखंड : अबतक 93 लोगों की जांच, 85 निगेटिव
Related Posts
Add A Comment