कोडरमा. मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत पपलो पंचायत के ग्राम नावाडीह में ससुरालवालों द्वारा दहेज के खातिर नवविवाहिता का गला दबाकर हत्या करने का मामला आया है। विवाहिता की पहचान थाना क्षेत्र के नावागढ़ निवासी रवि कुमार राणा की पत्नी अंजली कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना रविवार की रात की है। घटना की सूचना के बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा विवाहिता का शव कमरे में होने की खबर पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव ने शव को घर के अंदर एक कमरे में खाट से बरामद कर जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंजली की शादी लगभग 10 महीने पूर्व हुई थी। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही घर के सभी सदस्य फरार हो चुके थे। मृतिका का पति प्रदेश से बाहर रहकर काम करता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version