अंबिकापुर. अंबिकापुर में एक विवाहिता ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले युवती ने रोते हुए मोबाइल से सेल्फी ली। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें युवती ने पति के लिए लिखा है कि न तो वह मुझे छोड़ रहा है और न ही उस लड़की को। युवती ने पत्र में मरने के बाद शव माता-पिता को सौंपने के लिए कहा। साथ ही, पति और उसकी प्रेमिका पर कार्रवाई की मांग की।
सुसाइड नोट में लिखा… न वह मुझे छोड़ रहा और न जूली को
प्रिया ने सुसाइड नोट में लिखा है कि “आज मैं सौरभ और जूली की वजह से आत्महत्या कर रही हूं। क्योंकि सौरभ मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहा है। न वह मुझे छोड़ रहा है और न ही जूली को और मैं ऐसे नहीं रह सकती। अब मैं नहीं जीना चाहती। मैं आज अपनी जान दूंगी और मेरे मरने के बाद मेरा शरीर मेरे मां-बाप को सौंप दिया जाए। ये मेरी आखिरी इच्छा है। मेरे मरने के बाद सौरभ और जूली पर भी कार्रवाई की जाए।