रांची. रांची के मुख्य सरना स्थल हातमा एवं सिरम टोली सहित करीब 200 से अधिक सरना स्थल एवं अखरा में सरहुल पूजा पूरे पांपरिक रीति-रिवाज के साथ हुआ। इस दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं की काफी कम भीड़ रही। हातमा में मुख्य पाहन जगलाल एवं सिरम टोली में पाहन रेहित हंस एवं प्रकाश हंस ने पूजा अर्चना की। हातमा में पूर्व संध्या में दो घड़े में रखे जल को देखकर यह भविष्वाणी की गई कि इस वर्ष अच्छी एवं सामान्य बारिश होगी। इसलिए राज्य के कृषक समय से खेती-बाड़ी की तैयारी शुरू कर दें।
पाहन ने चार मुर्गे-मुर्गी की बलि दी और अपने ईष्ट देवी देवता सिंहबोंगा एवं जय धर्मेश से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए अराधना की। पाहन जगलाल ने बताया कि सफेद मुर्गे की बलि सिंहबोंगा को दी गई। यह बलि सृष्टि की रक्षा के लिए दी गई। ग्राम देवता को खुश करने के लिए रंगुआ मुर्गी की बलि दी गई ताकि गांव-घर में शांति व्यवस्था बनी रहे। सुख समृद्धि आए।