पेटीएम इस संकट से बाहर आने में  सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने सामर्थ के अनुसार में सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध है|
दुनियाभर के तमाम करोड़पति दान देकर कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद कर रहे हैं. जिससे जरूरत मंदों का इलाज हो सके, उन्हें खाना मिल सके और कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन और दवाईयां बनाई जा सकें. बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसी ही आपदाओं से निपटने के लिए ‘प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड’ (PM Cares Fund) नाम से पब्लिक चैरिटेबल फंड की स्थापना की हैदेश का कोई भी व्यक्ति दान दे सकता है. टाटा से लेकर अक्षय कुमार ने कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए करोड़ों रुपये दान दिया तो और भी कई करोड़पति इस कड़ी में जुट गए. अब पेटीएम ने भी ऐलान किया है कि वह पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देगा.
पेटीएम ने अपने यूजर्स को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान का आग्रह करते हुए कहा है कि पेटीएम वॉलेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग कर पेटीएम के माध्यम से किए गए हर भुगतान के लिए, कंपनी फंड में 10 रुपये तक अतिरिक्त योगदान देगी. गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 और 139 के तहत रिटर्न उद्देश्यों के मद्देनजर छूट दी गई है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version