रांची. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस स्थिति में सोमवार को लोगों ने जरूरी खरीदारी के लिए दुकानों में काफी भीड़ दिखी। हालांकि पुलिस-प्रशासन द्वारा घरों में ही रहने की अपील के बाद लोग वापस लौट गए। इधर, यात्रियों से भरी बस बिहार के डेहरी ऑन सोन से पलामू के मोहम्मदगंज पहुंची, जिनकी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई।
लॉक डाउन के दाैरान इमरजेंसी सेवाओं काे छाेड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद हैं। कर्मचारी और अधिकारी घराें से काम करेंगे। लाॅकडाउन के दाैरान सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट और टैक्सी, ऑटो, बस, ई-रिक्शा समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद करने का आदेश है। दूध-दवा-सब्जी-राशन की दुकानें और एटीएम खुले हैं।
उधर, लॉकडाउन को लेकर सिमडेगा पुलिस-प्रशासन सड़कों पर गश्त कर रही है। पर बाहर से छोटी गाड़ियों में लौटने वालों का सिलसिला जारी है। लोगों से बाहर नहीं घूमने की अपील की जा रही है। न्यूज़ पेपर की दुकान को भी हॉकर को पेपर देने के बाद बंद कर देने को कहा गया। वहीं, धनबाद के भूली में सब्जियों की कालाबाजारी शुरू हो गई। आलू व प्याज के दाम 50-60 रुपये प्रति किलो तक बेचे गए।