नागपुर: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार दोपहर को 71 साल के एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सऊदी अरब से लौटा था और शक था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी। उसके सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। अगर यह कोरोना वायरस का केस साबित हुआ तो देश में इस घातक वायरस से मौत का यह तीसरा मामला होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version