रांची. तमाड़ थाना क्षेत्र के पांडरानी में जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की सुबह एक युवक को पटक कर मार डाला। युवक शौच के लिए गया था और इसी दौरान झुंड में से एक हाथी ने उसे सूढ़ से उठाकर पटक दिया। मृतक की पहचान मकर कुम्हार (18) के रूप में की गई। वो शौच के लिए जंगल की ओर गया था। जबकि रात में ही अड़की थाना क्षेत्र की ओर से लोगों ने हाथियों को इस ओर खदेड़ दिया था, इसी बीच हाथियों ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह जब लोगों की युवक पर नजर पड़ी तो उसे बाइक से उठाकर हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Previous Articleकोरोना मरीजों में आज कमी, अभी तक 30 केस
Next Article पारंपरिक तरीके से हुई प्राकृतिक पर्व सरहुल पूजा