नई दिल्ली : कोरोना से गुरुवार को 7 जानें गई थीं और इस वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए थे। आज अभी तक जो मामले आए हैं वो कल की तुलना में कम हैं। आज सुबह से अभी तक सरकार के अनुसार, करीब 30 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना के केस में कमी से राहत मिली है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है। गुरुवार को देश में कोरोना 88 मामले आए थे और कुल आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया था। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक कोरोना के महज 30 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कल की तुलना में कोरोना के मामलों में अभी तक कमी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन है। लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version