बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट एजाज खान को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने ड्रग केस में हिरासत में ले लिया है और उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की। रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा की गिरफ्तारी हुई थी। शादाब बटाटा कई बॉलीवुड सेलेब्स को ड्रग सप्लाई करता था। शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद इस  मामले में एजाज खान का नाम सामने आया, जिसके बाद एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है।
एजाज खान पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है। इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने मंगलवार को एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापामारी भी की। एनसीबी की गिरफ्त में आने के बाद एजाज खान एक बार फिर से विवादों में फंस गए है।एजाज खान अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कलाकार हैं। इसके पहले साल 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के मामले में उन्हें  गिरफ्तार किया था। इस बार जब उन्हें गिरफ्तार किया गया, वे नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट मिली थीं। इनका वजन 2.3 ग्राम और कीमत 2.2 लाख रुपये थी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version