अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया  पर दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की तारीफ की है, तो वहीं उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा-”मैं अभी सिमी ग्रेवाल को देख रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी इंटरव्यू लेने वाला उनके जैसी विरासत को कायम रख सकता है। आजकल के शो में ईमानदारी नहीं होती।’ वहीं अब यूजर के इस ट्वीट पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘हां, सिमी ग्रेवाल ने एक सेलिब्रिटी के वास्तविक रूप को पेश किया है, विषय का एक पूरा स्केच। जया मां के साथ उनके शो ने मुझे मेरे किरदार के लिए रिसर्च में काफी मदद की। यह चीज जो पापा बने फिरते हैं, उन लोगों के इंटरव्यू में नहीं हो सकता जो एक दूसरे की बुराई, बुली, गॉसिप और फ्रस्टेटिड सेक्स के बारे में होता है।’
कंगना इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना करण जौहर पर निशाना साध रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से वह करण जौहर पर कई बार निशाना साध चुकी हैं और नेपोटिज्म के मुद्दे पर उन्हें घेर भी चुकी हैं।
कंगना रनौत अपने  बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है और हर  मुद्दे पर वह अपनी  बात  बेबाकी  से रखती  है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version