पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) को नजदिक आते देख सभी पार्टियों की तैयारियां जोरो पर है। वहीं सभी पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर अंदर विरोध की आवाज उठने लगी है। ऐसे में टीएमसी ने पार्टी नेताओं की नाराजगी को देखते हुए शुक्रवार को चार विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्‍मीदवारों को बदल दिया है। वहीं राज्य में बीजेपी बाहरी नेताओं को टिकट देकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना कर रही है, और तृणमूल कांग्रेस में भी टिकट न मिलने को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है।

इन क्षेत्रों में बदले गए उम्मीदवार
इन क्षेत्रों में उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (संख्या 101), अमदांगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (नंबर 102), टीएमसी ने नादिया जिले की कल्याणी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (संख्या 92) और दुबराजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (नंबर 284) शामिल है, यहां टीएमसी ने अपने प्रत्‍याशियों बदल दिए हैं। टीएमसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नदिया जिले के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र से अनिरुद्ध विश्वास को, उत्तर 24 परगना जिले के अशोाकनगर से नारायण गोस्वामी और आमडांगा विधानसभा क्षेत्र से रफीकुर रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है, जबक‍ि दुबराजपुर विधानसभा क्षेत्र से देवव्रत साहा को टिकट दिया गया है।

इसके पहले कल्याणी से रमेंद्र नाथ विश्वास, आमडांगा से मुस्ताक मुर्तजा और अशोक नगर से धिमान राय को उम्मीदवार बनाया गया था, दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें युवाओं, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों पर जोर दिया गया है।

बीजेपी ने कुल 209 उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी के इस लिस्ट में कई नए लोगों को भी मौका दिया गया है। इस लिस्ट में पांचवें,छठे,सातवें और आठवें चरण के उम्मीदवारों के नाम शामिल है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के लिये प्रयास तेज कर दिये है। राज्य में सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी में है। जिसको देखते हुे बीजेपी ने कुल 209 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

148 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगी
जहां पहले 61 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई तो आज 148 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लग गई। खास बात यह है कि बीजेपी के इस लिस्ट में 6 मुस्लिम चेहरों पर भी भरोसा व्यक्त किया है। हालांकि यह साफ है कि बीजेपी का राज्य में ममता को पटखनी देने का भरोसा तब जगा जब पिछले लोकसभा में पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई।

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों 294 सीटों के लिए वोटिंग होनी है जिसकी शुरूआत 27 मार्च (30 सीट) होगी, इसके बाद 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) पर वोटिंग होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version