भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सूबे की उद्धव ठाकरे सरकार मराठा समाज को आरक्षण नहीं देना चाहती है, इसलिए सरकार की ओर से वकीलों को सही जानकारी नहीं दी जा रही है।
चंद्रकांत पाटील के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने विधानभवन की सीढ़ियों पर बैठकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर चंद्रकांत पाटील ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर मराठा समाज को आरक्षण दिया था, लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद इस आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई और इसे स्थगित कर दिया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की इच्छा शक्ति मराठा समाज को आरक्षण देने की नहीं है। इसी वजह से राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट वकीलों को नहीं दे रही है। न ही इस संदर्भ में चर्चा कर रही है। इसी वजह से भाजपा राज्य सरकार का विरोध कर रही है। चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मराठा समाज को जबतक आरक्षण नहीं मिलता, तब तक भाजपा आंदोलन जारी रखने वाली है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version