पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज है। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुरुलिया में सोमवार को जनसभा हो चुकी है। इस रैली के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। बीजेपी इसका समाधान करने आई है। टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि TMC के गुंडे कानून को नहीं मानते। 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन चुनकर सजा दिलवाई जाएगी। अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था। ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं। 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया। बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है। TMC सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है। यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं।
बता दें कि बीजेपी की ओर से आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है। भाजपा यहां पर बड़ा प्रचार अभियान चला रही है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल में तीन चुनावी जनसभा करेंगे।