बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से ही चर्चा में हैं. रणबीर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. अब रणबीर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं और रणबीर को याद करते हुए उन्होंने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है.

 

शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित होने के बाद रणबीर कपूर घर में ही क्वारंटीन हैं. आलिया ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वह रणबीर को कितना ज्यादा याद कर रही हैं. उन्होंने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है और बताया कि वह उन्हें बहुत ज्यादा याद कर रही हैं. इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि आलिया और रणबीर ने एक-दूसरे को हाथ पकड़ा हुआ है.

 

बहुत याद कर रही हैं आलिया

 

इस तस्वीर को देखकर आलिया और रणबीर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और दोनों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. आलिया ने इसे शेयर करते हुए लिखा,”मेजर मिसिंग.” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी शेयर किा है. आलिया की इस तस्वीर पर उनकी करीबी दोस्त तान्या घबरी और अनीता श्रॉफ अदजानिया ने प्यारा कमेंट भी किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version