अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. एक कार्यक्रम में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सवालों का जवाब देते हुए सहवाग ने बताया कि जब वह पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते थे तो पाकिस्तानी खिलाड़ी उनसे गाने सुनने की फरमाइश करते थे. आप भी जानिए ये दिलचस्प किस्सा.

 

गांगुली ने सहवाग को दिखाया उनका वायरल वीडियो

दरअसल एक कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा, ”लोग कहते हैं कि आपकी (सहवाग) बल्लेबाजी में इतना आत्मविश्वास था कि आप सीटी भी बजाते थे, गाना भी गाते थे.” इस दौरान गांगुली सहवाग को उनका एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें वह बल्लेबाजी करते वक्त गाना गा रहे हैं और गाना गाते गाते छक्का मार देते हैं.” रिटारमेंट के बाद साल 2015 में अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेली गई एक सीरीज के मैच में सहवाग ‘कैसे बताएं क्यों तुझको चाहे’ गाना गाते हुए छक्का मारते हैं.

इस वीडियो को लेकर सहवाग कहते हैं, ”दादा मैं बल्लेबाजी करते हुए हर मैच की पारी में गाना गाता था. कई बार तो पाकिस्तान के विकेटकीपर्स ने फरमाइशें रखीं कि इस बार किशोर कुमार, लता मंगेश्कर का गाना सुना दो. तो मैंने उनका भी मनोरंजन किया है. कामरान अकलम कहते थे कि इस बार किशोर कुमार का कोई पुराना अच्छा सा गाना सुना दो.”

 

सहवाग की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इस कार्यक्रम में सौरव और सहवाग के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, स्पिनर हरभजन सिंह और स्पिनर आर अश्विन भी शामिल होते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version