प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीके की पहली खुराक ले ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए सभी से टीका लगवाने की अपील भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मुझे यह साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मेरी मां ने आज कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। मैं हर किसी से आपके आसपास के लोगों की मदद करने और उन्हें प्रेरित करने का आग्रह करता हूं, जो वैक्सीन लेने के योग्य हैं।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की माता हीराबेन वयोवृद्ध हैं और उनकी आयु 100 वर्ष के करीब है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version