रांची : विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर तीसरी बार शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सदन में अधिकारियों के नहीं आने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 को लेकर सदन में चर्चा होनी है, पर यह दुर्ग्यभा है कि मुख्य सचिव, डीजीपी कोई भी अधिकारी दीर्घा में उपस्थित नहीं हैं |
स्पीकर ने दिये अधिकारियों की उपस्थिती के निर्देश
अधिकारियों की सदन में उपस्थिती नहीं होने की बात को लेकर उठे सवाल का कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, जपा विधायक सीपी सिंह ने भी सवाल खड़ा किया. प्रदीप यादव ने कहा कि अधिकारी सदन को हल्के में ले रहे हैं. सीपी सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि आसन इतना कमजोर क्यों है. स्पीकर कहते हैं कि अधिकारी आ रहे हैं. तो क्या अब हम सभी जनप्रतिनिधि अधिकारियों का इंतजार करेंगे.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर अधिकारी उपस्थित नहीं रहेंगे, तो हमारी बातों को गंभीरता से कैसे लिया जाएगा. विधायकों के उठाये मांग को लेकर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि अधिकारी सदन में बजट चर्चा में उपस्थित रहें.