झारखंड भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार और उनकी पार्टी झामुमो में स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर परस्पर संवादहीनता की स्थिति है। अब झामुमो और हेमंत सरकार ही स्पष्ट करे कि वो किस नीति के तहत नियोजन की प्रकिया शुरू करना चाहती है। भाजपा की और से कोई विरोध नहीं होगा, ये तय है।

मरांड़ी मंगलवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर ऱहे थे। उन्होंने कहा कि नियोजन हो या स्थानीय नीति। हेमंत सरकार और झामुमो दोनों को समझ ही नहीं आ रहा कि किस प्रकार फैसला करे। अब हेमंत सरकार और झामुमो दोनों मिलकर तय करें कि क्या सही और कौन गलत है? क्योंकि, इससे युवाओं में सिर्फ भ्रम पैदा हो रहा है।

एक सवाल के जवाब में मरांडी ने हेमंत सरकार से साहिबगंज गंगा घाट पर जहाज डूबने के मामले में एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि वो और भाजपा इस मामले में चुप नहीं बैठने वाली। क्योंकि, साहिबगंज के डीसी ने जो बयान दिया है वो मामले को उलझाने वाला है, जबकि घटना के कई प्रत्यक्षदर्शियों का बयान बिल्कुल अलग है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version