रांची। कोरोना के कारण दो साल बाद लोग एकबार फिर से राजभवन के उद्यान में लगे आठ हजार गुलाबों का दीदार कर सकेंगे। 21 मार्च से राजभवन आमलोगों के लिए खुल रहा है। यह व्यवस्था 27 मार्च तक लागू रहेगी। लोग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक राजभवन के उद्यान का दीदार कर सकेंगे।

उद्यान में प्रवेश गेट नंबर दो से सुरक्षा जांच के बाद दी जाएगी। राजभवन आने वाले लोगों को अपना एक पहचान पत्र साथ में रखना होगा। साथ ही कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का भी अनुपालन करना होगा। राजभवन उद्यान को आम लोगों के लिए आकर्षक बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल के निर्देश पर दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़, झरने, मॉडर्न आर्ट गैलरी के साथ-साथ राज भवन की दीवारों को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है ,जो बच्चों को खूब लुभाएगा।

500 फलों के भी पेड़ हैं
राजभवन के उद्यान में गुलाब के नए पौधे के अलावा उद्यान में पांच सौ फलों के पौधों की श्रृंखला में संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, एप्पल बेर, तीन प्रकार के नींबू आम लोगों को हॉर्टिकल्चर के प्रति प्रेरित करेंगे।

म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन भी दिखेगा नये रूप में
राज्यपाल द्वारा फूलो झान्हो उद्यान में अवस्थित म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। राज्यपाल ने आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन अवधि में हमेशा फाउंटेन चलाने का निर्देश दिया है, ताकि आकर्षण के बीच गर्मी की तपिश भी कम की जा सके। उद्यान में रुद्राक्ष, कल्पतरु जैसे दुर्लभ पौधे भी देखे जा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version