रांची। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर कई राजनीतिक संगठनों की ओर से 24 मार्च को झारखंड बंद की अपील की गई है। झारखंड बंद की अपील पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि बंद की रूपरेखा तय कर ली गई है। पूर्व मंत्री का कहना है कि पिछड़ा वर्ग को आबादी के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए। हेमंत सोरेन सरकार इसके लिए कोई पहल नहीं कर रही है। इसलिए उन्होंने झारखंड बंद की अपील की है। उस दिन बड़ी संख्या में आरक्षण समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। यातायात ठप रखेंगे। दुकानें बंद रखी जाएंगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि आरक्षण संबंधित मांग के प्रति सरकार का ध्यान खींचने के लिए पिछड़ी जातियों द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।