उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा की हार से नाराज होकर एक दिव्यांग युवक ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र जलाकर नष्ट कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मैनपुरी जनपद के करहल विधानसभा क्षेत्र का है।
उल्लेखनीय है कि करहल विधानसभा सीट से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, जहां से उन्हें तो जीत मिली लेकिन उनकी पार्टी को प्रदेश की जनता ने बहुमत नहीं दिया। प्रदेश में सपा की सरकार न बनने से दुखी एक दिव्यांग ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र आग में जलाकर नष्ट कर दिया।
प्रमाण पत्र जलाने वाले युवक दिव्यांग शील रतन बौद्ध ने बताया कि वह करहल में फोटो स्टेट की दुकान चलाकर जीविका चलाता है। उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए कई बार आवेदन पत्र भरे, लेकिन बढ़ती जा रही आयु सीमा व भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी मिलने की आशाएं क्षीण दिखने लगी। हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में युवक को यह आशा जगी थी कि इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बनेगी और उसे सरकारी नौकरी जरूर नसीब होगी, लेकिन प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार न बनने से नाराज होकर उसने अपने हाईस्कूल और इण्टर की शैक्षिक प्रमाण पत्रो में आग लगाकर नष्ट कर दिए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।