झारखंड विधानसभा स्थित कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान अपनी आपबीती से अवगत कराया। उन्होंने विकट और विपरीत हालातों के बीच वहां से अपनी सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री के पहल की सराहना की ।
विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि अभी जिस तरह के हालात यूक्रेन में है, वैसी स्थिति में वापस जाकर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना काफी जटिल है। फिलहाल उनकी पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनके भविष्य को देखते हुए उनके पढ़ाई (प्रैक्टिकल समेत) के विकल्प यहां उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जो भी विद्यार्थी यूक्रेन से वापस आए हैं, उनके भविष्य को लेकर सरकार गंभीरता से पहल करेगी। इस सिलसिले में जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी।