अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात में 11वें खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

2010 में नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री काल में खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में आयु की बाध्यता नहीं होने के कारण खिलाड़ियों की विशेष रुचि रहती है। 11वें खेल महाकुंभ के लिये 45 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version