यूक्रेन के दक्षिण तटीय पर स्थित और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर खेरसन पर रूसी सेना का क़ब्ज़ा हो गया है। इसकी पुष्टि करते हुए खेरसन के मेयर ईगोर कौलिखाईव ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन की टेरिटोरियल आर्मी के तीन सौ लोगों को मार गिराया है और उन्हें कब्र में दफ़नाया जा रहा है। इसकी पुष्टि एक मीडिया रिपोर्ट में भी किया गया है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
अमेरिकी मीडिया में सुबह से खबरें चल रही हैं कि रूसी लड़ाकू विमानों ने खारकीव पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। लेकिन कीव की और बढ़ रहीं बख्तरबंद गाड़ियां और रूसी टैंक चालकों के सामने जगह जगह पर बाधाएं आ रही हैं। उन्हें रसद सामग्री और पेयजल की समस्या हो रही है। इसी बीच खबर मिली है कि रूसी सेना ने तीन लाख की जनसंख्या वाले शहर खेरसन पर कब्जा कर लिया है। खेरसन दक्षिण तटीय क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। माना जा रहा है कि रूसी सेना इस जीत के बाद अब औडेसा शहर की ओर कदम बढ़ा सकती है। औडेसा में यूक्रेन का एक बड़ा सामरिक बंदरगाह है।