रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य अंडर-17 सब जूनियर एवं फेडरेशन कप सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम चयन ट्रायल 9 अप्रैल को होगा। ट्रायल सुबह 10 बजे से होगा।

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर के लिए उम्र सीमा तय है। 2005, 2006 एवं 2007 के जन्म तिथि वाले खिलाड़ियों को मेडिकल सर्टिफिकेट, पैरेंटल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। फेडरेशन कप में 20 साल एवं इससे ऊपर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए 2004, 2003 के मेडिकल सर्टिफिकेट या पैरेंटल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।

रनजीश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेते समय अपने साथ पंचायत और नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति लानी होगी। साथ ही दसवीं की मार्कशीट और अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी साथ में लाना अनिवार्य होगा। दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान 15 अप्रैल से 19 अप्रैल को रांची के गणपत राय इंदौर स्टेडियम झारखंड में आयोजित होने वाले अंडर-17 सब जूनियर एवं फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version