बिहार से झारखंड आ रही एक स्कार्पियो को फाइनेंसरों ने इस कदर परेशान किया कि मामला थाने पहुंच गया हालांकि यह मामला इसलिए थाने पहुंचा क्योंकि स्कॉर्पियो मालिक का कोई भी पैसा फाइनेंसर के पास बाकी नहीं था। जबकि फाइनेंसर स्कॉर्पियो मालिक को जबरन पैसा बाकी होने की बात कर रहे थे। इस बीच तू तू मैं मैं होते ही फाइनेंसर की टीम ने स्कार्पियो सवार से गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग और फाइनेंसर की टीम के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट जब बढ़ गया तो फाइनेंसर की टीम के 2 सदस्य विक्की महतो और विक्की मिश्रा भाग खड़े हुए। लेकिन स्कॉर्पियो मालिक ने फाइनेंसर की टीम के एक सदस्य रंजीत कुमार को पकड़कर रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले किया।

पैसा बताया होता तो सौंप देता गाड़ी : रवि रंजन चौबे

स्कॉर्पियो (बीआर 03 पी 5967) पर सवार रवि रंजन चौबे ने बताया कि वे बिहार राज्य के आरा जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार को रांची जा रहे थे। कुजू नया मोड़ के पास जीएस सर्विस नामक कंपनी के लोग उनकी गाड़ी को रुकवाया और फिर कहा कि गाड़ी की किस्त बकाया होने की वजह से उनकी गाड़ी जप्त की जा रही है। रवि रंजन चौबे ने बताया कि उनकी गाड़ी का कोई किस्त बकाया नहीं है। उन्होंने टीम के लोगों को यह भी बताया कि अगर एक भी किस्त बाकी है और लिस्ट में उनका नाम है तो वह गाड़ी यहीं पर सौंप देंगे। लेकिन फाइनेंसर की टीम के पास जो सूची थी उसने उनके गाड़ी का नंबर शामिल नहीं था। लेकिन फाइनेंसर की टीम जबरन उनकी गाड़ी को जप्त करना चाहती थी। उन लोगों के द्वारा जब चाबी छीना गया और फिर मारपीट करने पर उतारू हो गए तब इन लोगों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। फिर टीम के एक सदस्य को पकड़कर थाने ले आए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version