लखनऊ। शासन ने बीती रात चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। प्रदेश में योगी सरकार-दो बनने पर यह पहला तबादला है, जिसके बाद अभी कई और अफसर व जिलाधिकारी तबादले की सूची में हैं।
बुधवार की देर रात को पुलिस विभाग से जारी हुई सूची के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा को महानिदेशक पीटीसी उन्नाव भेजा गया है। इससे पहले वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। रवि जोसफ लोक्कू को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है। एन रविंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक रूल्स एंड मैन्युवल धर्मेंद्र सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक आरटीसी चुनार के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।
Previous ArticleCM Arvind Kejriwal के आवास पर तोड़फोड़ के आरोप में आठ गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment