गुवाहाटी। असम की दो राज्यसभा सीटों के लिए गुरुवार को असम विधानसभा में सुबह 9ः00 बजे मतदान शुरू हो गया। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 126 है। दो सीटों के लिए भाजपा से पवित्र मार्घेरिटा और सहयोगी पार्टी यूपीपीएल से रनगौरा नार्जारी तथा कांग्रेस से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा उम्मीदवार हैं।

भाजपा के विधायकों की संख्या के अनुसार पवित्र मार्घेरिटा की जीत तय बतायी जा रही है। यूपीपीएल उम्मीदवार रनगौरा नार्जारी की जीत को लेकर भी भाजपा आश्वस्त है। नार्जारी ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि दोनों सीटों पर जीत तय है। मतगणना शाम को होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version