ढाका (बांग्लादेश)। बांग्लादेश में राजशाही शहर के बिनोदपुर गेट क्षेत्र स्थित राजशाही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों के बीच शनिवार देर शाम हुई हिंसक झड़प में लगभग 200 लोग घायल हो गए। इस दौरान एक पुलिस पिकेट, मोटरसाइकिलों समेत करीब 30 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना से राजशाही शहर में तनाव है।

तनाव के मद्देनजर राजशाही विश्वविद्यालय के आसपास बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को तैनात किया गया है। इसके अलावा रविवार और सोमवार को होने वाली परीक्षाएं और विश्वविद्यालय की कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रो. अशबुल हक का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version