मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खंदाज इलाके में बुधवार को सुबह नाले के चैम्बर में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक बेहोश हो गया। इनमें से तीन एक ही परिवार के थे। इस घटना में बेहोश व्यक्ति को तत्काल बारामती के सिल्वर जुबली अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार आज सुबह बारामती के खंदाज इलाके में नाले के चैम्बर की सफाई 5 लोग कर रहे थे। अचानक इनमें से प्रकाश सोपान अटोले, प्रवीण भानुदास अटोले, भानुदास आनंदराव अटोले, बापुराव लहूजी गावने की मौत हो गई । इसका पता चलते ही एक अन्य व्यक्ति इन सबको बचाने के लिए चैम्बर में उतरा लेकिन वह बेहोश हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बेहोश व्यक्ति को तत्काल सिल्वर जुबली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version